How to check the status of scholarship in up दोस्तों आप लोगों को हम बताने वाले हैं, कि आप लोग उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का स्टेटस किस तरीके से चेक कर पाएंगे अगर आप लोगों ने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑनलाइन करी है। जिससे कि आप लोगों को स्कॉलरशिप मिल सके और आप लोगों को चेक करना है कि आप लोगों का स्कॉलरशिप कहां पहुंचा है, तो उसके हम आप लोगों को तरीके बताएंगे आप लोग जिस की आसानी से अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर पाए तो आप लोग हमारे ब्लॉग में बने रहे और पूरा ब्लॉग पढ़ें आप लोगों को सारी जानकारी मिलेगी।
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Scholarship का Status चेक करने के लिए यहां Click Here


How to check the status of scholarship in up
How to check the status of scholarship in up सबसे पहले आप लोगों को अगर उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करना है, तो सबसे पहले आप लोगों को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। उसका ऑफिशल वेबसाइट का लिंक https://scholarship.up.gov.in/ हम यहां भी दे देंगे, और सबसे ऊपर हम लिंक दे देंगे जैसे ही आप लोग ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो आप लोगों को एक स्टेटस वाला ऑप्शन दिखेगा। उस स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप लोग स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आप लोगों के सामने 2023 और 2024 लिखा रहेगा, उस पर आप लोगों को क्लिक करना है क्योंकि आप लोगों को जो स्टेटस चेक करना है।
वह 2023 और 2024 इयर्स का ही चेक करना है तो जैसे ही आप लोग उस पर क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कि आप लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालने का ऑप्शन आएगा तो आप लोगों को रजिस्ट्रेशन नंबर आप लोगों के पास ही रहता है। उसको आप लोगों को फिलप करना है जैसे ही आप लोग रजिस्ट्रेशन नंबर फिलप करेंगे और डेट ऑफ बर्थ अपना फिलप करेंगे, जो कि आपने रजिस्ट्रेशन करते समय अपना डेट ऑफ बर्थ डाला था वही डेट ऑफ बर्थ आप लोगों को इसमें डालना है जैसे ही आप लोग डालेंगे उसके बाद आप लोगों को कैप्चा कोड भरना है, कैप्चा कोड भरने के बाद आप लोगों के सामने एक सबमिट बटन का ऑप्शन दिखेगा, जैसे ही आप लोग सबमिट करेंगे आप लोगों का स्टेटस ओपन हो जाएगा।
उसमें आप लोग यह देख सकते हैं कि आप लोगों का कॉलेज से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप सबमिट हुआ या नहीं अगर आप लोगों का स्कॉलरशिप कॉलेज से सबमिट हो गया है। तो आप लोगों को उसमें यह भी दिखेगा कि आप लोगों का जो फंड है जो पैसा है वह अभी भेजा गया है, कि नहीं अगर भेजा गया होगा तो उसमें आप लोगों को लिखा हुआ स्टेटस में दिख जाएगा। कि आप लोगों का फंड आप लोगों के आधार से जो लिक खाता नंबर है उस पर भेज दिया गया है। अगर इस तरीके से नहीं लिख रहा है तो आप लोग बिल्कुल भी परेशान ना हो हो सकता है।
आप लोगों के खाते में पैसा आ गया हो क्योंकि इस पर अपडेट होने में थोड़ा सा टाइम भी लगता है। तो आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप लोग एक तरीका और है वहां से भी अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप लोगों को PFMS डालना होगा जैसे ही आप लोग गूगल पर PFMS लिखकर सर्च करेंगे तो आप लोगों को नो योर पेमेंट का एक ऑप्शन दिखेगा, उस पर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आप लोगों को बैंक का अकाउंट नंबर और बैंक का नाम यह दो चीज डालना है, वही बैंक का अकाउंट नंबर और नाम आप लोग डालें जी बैंक अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक किया है, तो आप लोगों को यह पता चलेगा कि उस बैंक अकाउंट में कोई पेमेंट भेजा गया है।

अगर कोई पेमेंट भेजा गया होगा तो उस पर आप लोगों को दिख जाएगा तो यह दो तरीके हैं, जो कि आप लोग आसानी से अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं, और भी कोई जानकारी अगर आप लोगों को चाहिए तो आप लोग हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ भी यह जानकारी शेयर कर दें।
- tags-
- why the service is not available for up scholarship,
- how to check scholarship status in up,
- why scholarship up shows error,
- How to check the status of scholarship in up,
- UP Scholarship official website कौन सी है और उसे पर क्या होता है
- Online Status UP Scholarship कैसे check करें? सभी का पैसा लगभग आ रहा है {scholarship.up.gov.in} Direct Link Available
- UP Scholarship Enrollmant के कारण Scholarship क्यों नहीं आता
- यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस रिन्यूअल 2025 अपने मोबाइल से एक क्लिक में कैसे चेक करें?
- UP Scholarship Status 2025
- UP Scholarship Correction Pre & Post Matric Online Form
- How to check UP Scholarship Payment Status अपने मोबाइल से चेक करें?
- Why scholarship of obc is less in UP, यह गलती ना करें नहीं तो OBC पिछड़ी जाति वाले छात्रों को स्कॉलरशिप कब मिलेगी
- UP Scholarship current news को कैसे पता करें scholarship.up.gov.in
- How to check Scholarship Status in UP Scholarship 2024, {सामान्य OBC SC ST MINORITY} सभी छात्र स्कॉलरशिप आ रहा है
FAQ,
Ans 1. स्कॉलरशिप का फॉर्म अगर आप लोग अप्लाई कर रहे हैं और आप लोगों का फॉर्म अप्लाई नहीं हो रहा है तो सो आप लोग रात में 1:00 से सुबह 5:00 के बीच में अगर ट्राई करेंगे तो आप लोगों का सर्वर का प्रॉब्लम नहीं आएगा और आप लोगों का स्कॉलरशिप का फॉर्म अप्लाई हो जाएगा।
Ans 2. अगर आपका स्कॉलरशिप भरते टाइम यह प्रॉब्लम आ रही है तो इसका मतलब है। कि UP स्कॉलरशिप का सर्वर डाउन है और आप लोग रात में अगर 12:00 से लेकर के सुबह 5:00 के बीच में ट्राई करेंगे तो आप लोगों का स्कॉलरशिप का फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो इस तरीके से आप लोग अपनी स्कॉलरशिप की ऑनलाइन कर पाएंगे।