ADVERTISEMENT
UP Scholarship OTR Correction kaise kare दोस्तों आज हम आप लोगों को बताएंगे कि अगर आप लोगों को OTR रजिस्ट्रेशन करते समय कोई भी गलती आप लोगों से हो गई है। तो आप लोग उसको क्या सुधार सकते हैं और अगर सुधर सकते हैं तो उसका प्रोसेस क्या है। और आप लोगों को हम यह भी बताएंगे कि पिता या माता का नाम कोई भी गलत हो गया है। और आप लोग उसको सही करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कोई ऑप्शन आप लोगों को मिल नहीं रहा है, तो उसके बारे में भी आप लोगों को इस ब्लॉग में बताया जाएगा तो आप लोग हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़ें।

Check Scholarship | ||
Check Scholarship | ||
Check Status of |

UP Scholarship OTR Correction kaise kare?
UP Scholarship OTR Correction kaise kare दोस्तों आप लोगों से गलती हो सकती है। क्योंकि OTR वाला जो प्रक्रिया है उसमें आप लोगों को ज्यादा ऑप्शन भरने का तो आता नहीं है। लेकिन माता और पिता का नाम और कास्ट भरने का ऑप्शन आता है। तो आप लोगों को अगर कास्ट भरने में कोई दिक्कत हो गई हो गलती से आप लोग सामान्य वर्ग में आते हैं। आप लोगों ने उसमें पिछड़ा वर्ग डाल दिया या पिछड़ा वर्ग में आते हैं। तो आप लोगों ने अनुसूचित जाति में पड़ गया मतलब कुछ भी हो सकता है।
तो गलती हो सकती है तो अभी इसका अगर बात करेंकि अगर आप लोगों से OTR रजिस्ट्रेशन करते समय कोई गलती हो चुकी है। तो आप लोग उसको कैसे सही कर सकते हैं। तो दोस्तों अभी तक इसको सही करने का तो कोई ऑप्शन नहीं मिला है, लेकिन आप लोगों को मैं एक रास्ता बता रहा हूं इस तरीके से आप लोगों को अपना फॉर्म अप्लाई कर देना है। क्योंकि जब तक एडिट करने का ऑप्शन नहीं आता तो आप लोगों के पास वैसे भी कोई रास्ता है, नहीं अगर कोई ऑप्शन आता है तो मैं आप लोगों को ब्लॉग में बता दूंगा। तो अगर आप लोगों की कास्ट से रिलेटेड कोई दिक्कत हो गई है कि आप लोगों का कास्ट आपने गलत भर दिया है।
तो आप लोगों को जो कास्ट हो इस कास्ट का रजिस्ट्रेशन करें और रजिस्ट्रेशन आप लोग सही से करें, क्योंकि ऐसा कोई दिक्कत नहीं है, कि आप लोगों ने सामान्य वर्ग भर दिया और आप पिछड़े वर्ग में आते हैं। तो आपको सामान्य वर्ग से ही रजिस्ट्रेशन करना होगा ऐसा नहीं है। आप लोग पिछड़े वर्ग वाले ऑप्शन में जाकर के आप लोग OTR नंबर डालेंगे और सबमिट करेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा लेकिन अगर OTR में आप लोगों का माता-पिता का नाम गलत हो गया है।

तो वह तो सही नहीं होगा उसके लिए आप लोगों को अपना ऑनलाइन कर देना है, और उसको आप कुछ कर भी नहीं सकते क्योंकि माता-पिता के नाम में अगर कोई भी गलती हो जाती है। तो वैसे तो माता के नाम में ही गलती होगी ज्यादातर क्योंकि जो पिता का नाम होता है। वह आपके आधार से ऑटोमेटिक ही आ जाता है, तो आप लोगों को पिता के नाम में कोई गलती नहीं होगी माता के नाम में अगर गलती होती है। तो आप लोग उसको कुछ कर नहीं सकते क्योंकि जब तक एडिट करने का ऑप्शन नहीं आएगा।
आप लोग ज्यादा इसमें परेशान ना हो अपना फॉर्म भर दें, और आप लोगों का फॉर्म जरूर सबमिट होगा और आप लोगों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी क्योंकि गलती तो हो सकती है। अभी अगर कोई सॉल्यूशन आता है तो हम आप लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे, और आप लोग अपना OTR भरने में गलती ना करें रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रखें और आप लोग अच्छे से अपना OTR रजिस्ट्रेशन करें। जिससे आप लोगों का फॉर्म में कोई भी गलती ना हो और आप लोगों का स्कॉलरशिप भी आने में दिक्कत ना हो तो आप लोग ध्यान रखें और अगर आप लोगों से गलती हो ही गई है। तो अभी कुछ कर नहीं सकते आप लोग अपना फार्म को अप्लाई करें सबमिट करें ले, जाकर अपने कॉलेज में जमा कर दें।
उनसे बता दें कि यह गलती हो गई है अब यह सही हो नहीं सकता अगर आपसे सही हो सके तो आप इसको सही करके सबमिट कर देना तो अगर स्कूल वाले सबमिट कर देते हैं। तो अधिकतर स्कॉलरशिप आ जाती है। क्योंकि जब कॉलेज से या स्कूल से सबमिट हो जाता है फॉर्म तो स्कॉलरशिप आने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।
FAQ,
Ans 1. दोस्तों आप लोगों को मैं बता दूं अगर OTR रजिस्ट्रेशन करते समय आपने कोई गलती कर दी है। तो वह चीज अभी सही नहीं हो सकती आप लोगों को OTR रजिस्ट्रेशन करते समय ध्यान रखें कोई भी गलती ना करें अगर आप लोगों से गलती हो भी जाती है। तो अगर आपसे जाति में कोई गलती हो जाती है, आ कि आपका जाति आ पिछड़ा वर्ग है और आपने गलती से अनुसूचित जाति कर दिया है। तो आपका जो भी जाती है उसमें जाकर के आप अपना रजिस्ट्रेशन करें क्योंकि अभी आपने OTR रजिस्ट्रेशन कर लिया है। तो इसलिए आप अभी कुछ कर नहीं सकते तो आप अपना जाकर रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म अप्लाई कर दें और अपने कॉलेज में जाकर के उनको बता दें, कि मेरे से गलती हो गई है और वह अगर सबमिट कर देंगे। तो आपको स्कॉलरशिप मिल जाएगी, तो जैसे ही अगर यह OTR रजिस्ट्रेशन का एडिट का फॉर्म आता है। तो हम आप लोगों को बताएंगे कि आप लोग किस तरीके से OTR एडिट कर सकते हैं। अगर आपका कोई गलती हो गया है तो।
- How can i check my pfms scholarship status?
- UP Scholarship form कैसे भरे
- उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप सबकी आ रही है, अपने मोबाइल से देखें आपकी स्कॉलरशिप कब तक आएगी?
- UP Scholarship Status 2025 scholarship.up.gov.in [Direct Link] Free
- छात्रवृत्ति के पैसे कब आएंगे? अपने मोबाइल से चेक करें।
- UP Scholarship current status check 2025 मोबाइल से एक क्लिक में करंट स्टेटस चेक कैसे करें?
- UP Scholarship online form कैसे भरेंगे
- UP Scholarship form fill up कैसे करेंगे
- UP class 10 scholarship status कैसे चेक करें
- छात्रवृत्ति कैसे चेक करें मोबाइल में? OBC,SC,ST,GEN,MIN पैसा आ रहा है जिन छात्रों का नहीं आया वह चेक करें।